Moeen strikes twice in two deliveries! He gets both openers off successive deliveries. Liton Das attempts to take on Moeen but finds a top-edge as he tried a sweep shot. The opener finds Livingstone in deep square leg. On the very next delivery, Naim tries to loft the delivery over mid-on but fails to get any elevation whatsoever. An easy catch for Woakes.
आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 20वें मैच में इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश से हुआ, इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, टीम के दोनों ओपनर पॉवरप्ले के अंदर ही वापस पवैलियन लौट गए, लिटन दास और नईम दोनों को अली ने एक ही ओवर में लगातार गेंदों पर चलता किया ।
#T20WC2021 #ENGvsBAN #MoeenAli